google.com, pub-9950461751932895, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

Mukhyamantri Vridha Pension Yojana,Online

मुख्यमंत्री पेंशन योजना के अंतर्गत 60 से 80 वर्ष के वृद्ध को 400 रुपये एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध व्यक्ति को 500 रूपये प्रतिमाह पेंशन देने का है प्रावधान।

Short Information:-


मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का शुभारम्भ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा 1 अप्रैल 2019 को राज्य के बुज़ुर्गो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है | इस योजना के अंतर्गत बिहार के 60 वर्ष से अधिक आयु(Older aged above 60 years ) के वृद्धजनों को राज्य सरकार(State Government ) द्वारा पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई (Financial assistance will be provided as pension ) जाएगी | Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana समाज कल्याण विभाग (social welfare department ) के अंतर्गत आती है। जो राज्य में सभी बूढ़े पुरुषो और महिलाओ को बुढ़ापे में अच्छे से जीवन व्यतीत करने के लिए पेंशन प्रदान करती है |


Details

  • Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2022 इस योजना के अंतर्गत बिहार के 60 से 79 वर्ष की आयु के वृद्धजनों को सरकार द्वारा हर महीने 400 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी और 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को हर महीने 500 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी BiharMukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2022 के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह Social Security Pension Management Information System Department Of Social Welfare Government of Bihar की Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |और इस योजना का लाभ प्रतिमाह उठा सकते है |

  • बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2022 का उद्देश्य जैसे की आप लोग जानते है बिहार बहुत से ऐसे बूढ़े महिला और पुरुष है जिनके पास 60 वर्ष की आयु होने के बाद कोई आय का साधन नहीं होता है | जिसकी वजह से वह बुढ़ापे में आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पाते | इसलिए राज्य सरकार ने वृद्धजनों को आर्थिक रूप से सुविधा प्रदान करने के लिए इस Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2022 को शुरू किया है | इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को प्रतिमाह 400 से लेकर 500 रूपये की पेंशन धनराशि प्रदान करना | बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2022 के तहत बुढ़ापे की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करना |



बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )

  1. आधार कार्ड

  2. बैंक अकाउंट पासबुक

  3. पहचान पत्र

  4. मोबाइल नंबर

  5. पासपोर्ट साइज फोटो

Important Links

Apply Online

Application Status

Download Aadhar Consent Form

Official Website


40 views0 comments
bottom of page